विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाषा विश्वविद्यालय में शुरू किया गया अवध इनक्यूबेशन सेंटर


लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के “अवध इन्क्यूबेशन सेंटर‘‘ का पंजीकरण कंपनीज एक्ट की धारा 8 के तहत हो गया है, एवं विश्विद्यालय को इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स (एमसीए) द्वारा पत्र मिल गया है। यह इनक्यूबेशन सेन्टर छात्र छात्राओं के इनोवेशन तथा स्टार्टअप आइडिया को नई दिशा और दशा देने के साथ साथ आस-पास के नवाचार को भी प्रोत्साहित करेगा। इनोवेशन और इनक्यूबेशन से संबंधित सभी प्रकार की कार्यवाही तथा निर्णय अब धारा 8 के अधीन होंगे। इस कंपनी का उद्देश्य विश्विद्यालय के विद्यार्थियों को इनोवेशन, स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। 

कुलपति प्रो नरेंद्र बहादुर सिंह की प्रेरणा से गठित इस कंपनी के माध्यम से नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपने स्टार्टअप आइडिया पर काम करने और उसे गति देने में मदद मिलेगी जिस से उनके आइडिया को बेहतर मंच प्राप्त हो सकेगा। आज इस संबंध में एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें कंपनी के डायरेक्टर, विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह, वित्त अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव संजय कुमार, प्रो सैयद हैदर अली एवं सेंटर की चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर डॉ रूचिता सुजय चौधरी मौजूद रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही