जिज्ञासा ही सफलता की कुंजी हैः डॉ पदमिनी जैन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान पत्रकारिता में रोजगार के अवसर में वक्तव्य देते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से आयी प्रवक्ता डॉ पदमिनी जैन ने छात्र छात्राओं को पत्रकारिता सम्बधी विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों के विषय में जानकारी दी। 

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वह अपने जीवन में विभिन्न उतार चढ़ाव से होते हुए, इस मुकाम तक पहुंची है। उन्होंने विद्यार्थियों को भाषा पर पकड़ मजबूत करने, नित्य अखबार पढ़ने तथा जिज्ञासु रहने की सलाह भी दी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि जिज्ञासावश कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपरिमित ऊंचाइयों को छू सकता है। 

डॉ जैन ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह से भी मुलाक़ात की एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को MOOC माडयूल तैयार करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम का संयोजन पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग की सह आचार्य डॉ तनु डंग ने किया।कार्यक्रम में डॉ रुचिता सुजय चौधरी, डॉ शचीन्द्र शेखर, डॉ मोहम्मद नसीब एवं विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही