भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

लखनऊ नागरिक सत्ता। केएमसी भाषा विश्विद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं एचआरडीसी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रो एके भारतीय लखनऊ विश्विद्यालय ने इक्विटी एवं इंक्लूजन पर प्रशिक्षण कराया एवं प्रो संजय मेधावी लखनऊ विश्विद्यालय ने बहुआयामी एवं होलिस्टिक एजुकेशन पर अपना व्याखान प्रस्तुत करते हुए नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की। 

प्रो भारतीय ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करना है। माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक कालेजों में स्थानीय उद्योग के साथ स्किल लैब स्थापित किए जाएंगे जिनका उपयोग अन्य स्कूल कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित कराना है। यह पूर्व प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक एक निरंतरता के रूप में ’स्कूल’ की परिकल्पना करती है। 

प्रो संजय मेधावी ने कहा की इस शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अनगिनत नए अवसर मिलेंगे। पूरे विश्व में हो रही शिक्षा क्रांति से अब देश की नई शिक्षा नीति भी जुड़ेगी। कार्यशाला के समन्वयक प्रो. सैयद हैदर अली ने आज के वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में नया बदलाव लाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही