विधानसभा सत्र के प्रथम दिन सपा विधायकों ने महंगाई, बेराजगारी, पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर हंगामा किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रथम सत्र/बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सत्र शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाते रहे एवं हंगामा करते हुए वेल में आकर खड़े हो गये। 

राज्यपाल का अभिभाषण 1 घंटा 10 मिनट तक चला। पूरे अभिभाषण के दौरान सपा के विधायकों ने ‘‘जनता से किया वादा पूरा करो, बिजली का बिल आधा करो‘‘, ‘‘दलितों का उत्पीड़न बंद करो‘‘, ‘‘महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो‘‘, ‘‘पुरानी पेंशन बहाल करो‘‘, ‘‘वित्त विहीन शिक्षकों का मानदेय लागू करो‘‘, जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वेल तक पहुंच गए और सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए। हंगामें को देखते हुए सत्र की कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही