यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियनः रूपेश कुमार लगातार 5वीं बार क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में रुपेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी मनीष दीक्षित को 18 वोटों से पराजित कर कर्मचारियों के बीच अपनी लोकप्रियता को क़ायम रखा है। वहीं क्षेत्रीय मंत्री के पद के चुनाव में सुभाष कुमार वर्मा को पुनः क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित किया गया है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष के चुनाव में 46 वोटों में से कुल 42 वोट पड़े। रुपेश कुमार ने 30 वोट पाकर विजय हासिल किया जबकि उनके प्रतिद्वंदी मनीष दीक्षित को 12 वोट मिले। क्षेत्रीय चुनाव में 50 कर्मचारी मिलकर एक वोटर का चुनाव करते हैं। इसी प्रकार 46 वोटर मिलकर एक क्षेत्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। चुनाव अधिकारी राम प्रकाश वर्मा यातायात अधीक्षक मुख्यालय ने चुनाव सकुशल संपन्न कराया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दीं।

अपनी लोकप्रियता के कारण 5वीं बार क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होकर रुपेश कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा ने कर्मचारी नेताओं एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। रूपेश कुमार ने कहा कि रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की नौकरी का मुद्दा हो या संविदा कर्मचारियों के नियमित्तिकरण का मुद्दा या निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने का मुद्दा हो हम हमेशा कर्मचारियों की हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे।  

चुनाव कार्यक्रम में एनएन पांडे, वसीम सिद्दिकी,वीरेंद्र कुरील, एसपी सोनकर, रामानन्द सोनकर, आरपी सिंह, राजेश मिश्रा, जुबेर अहमद, आरसी वर्मा, बब्लू शेख, सुधीर कुमार, नरेंद्र सिंह, तालिब, विजय, ओम नरायन, शीतल प्रसाद, अशोक, सहित तमाम कर्मचारी नेता मैजूद रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही