आरएसएमटी में एमबीए, एमसीए फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को बांटा गया टैबलेट

वाराणसी (नागरिक सत्ता)। यू.पी. कालेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलाजी (आरएसएमटी) में शनिवार को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तकनीकी शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए “उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरित स्मार्ट फोन एवं टेबलेट कार्यक्रम की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक एवं मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ने एमबीए एवं एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। टैबलेट वितरण के दौरान छात्रों में ख़ुशी का माहौल रहा।

मुख्य अतिथि ने टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मन्तव्य है कि प्रदेश का युवा आधुनिक शिक्षा के साथ कदम-ताल मिलाता हुए अपने रास्ते बनाता चले। इस अवसर पर जगदीश त्रिपाठी, महामंत्री नगर, भाजपा, मदन मोहन पारसद प्रो० मनोज कुमार सिंह, बीएचयू, रमेश प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य यू पी. इंटर कालेज, प्रो. अमन गुप्ता, निदेशक, आरएसएमटी, डा० संजय सिंह, अनुराग सिंह, डॉ विनीता कालरा, सुजीत सिंह, डा ब्रजेश कुमार यादव, महेश प्रताप सिंह, रामेश्वरी सोनकर, प्रीति नायर, आंनद गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही