संवाद से लाउडस्पीकर हटाने पर राम नाईक ने किया योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। संवाद स्थापित करने से सौहार्द की भूमिका में उत्तर प्रदेश में एक लाख से भी अधिक मंदिरों व मस्जिदों ने लाउडस्पीकर हटाये जाने पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष रूप से अभिनंदन किया।

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की दूसरी पारी शुरू होने के बाद आज मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक को मुख्यमंत्री योगी ने आमंत्रित किया था। नयी पारी में शुरू किए विभिन्न कामों की तब योगी आदित्यनाथ ने श्री नाईक को संक्षिप्त में जानकारी दी। तब एक लाख से भी अधिक लाउडस्पीकर बातचीत कर सौहार्द से मंदिर, मस्जिद से हटाए गए यह सुनकर राम नाईक विशेष प्रसन्न हुए और उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री को बधाई दी।

पूर्व राज्यपाल राम नाईक स्वर्गीय पत्रकार तथा अवधनामा के संपादक वक़ार रिज़वी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी किताब ‘मेरा नज़रिया, मेरी बात’ का विमोचन करने हेतु नाईक लखनऊ आये थे। साथ ही अवधनामा फ़ौंडेशन की तरफ से उनके हाथों दो विद्यार्थियों को विशेष शिष्यवृत्ति भी प्रदान की गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही