भाषा विश्वविद्यालय द्वारा कोविड स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा आज ग्राम डिगुरिया के पंचायत भवन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने किया। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डाॅ तनु डंग ने बताया कि कैंप में ग्रामीणों की कोविड संबंधित जांच की गई एवं उन्हें दवाईयों की किट वितरित की गई। इस कैंप के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के लिए सामान्य भोजन में सम्मिलित किए जाने वाले पोषक खाद्य पदार्थों के बारे में भी जागरूक किया गया। 

इस कार्यक्रम के संयोजक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हेमंत दीक्षित, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, डॉ नीरज शुक्ला एवं कार्यक्रम अधिकारी, डॉ नलिनी मिश्रा रहीं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ प्रवीण कुमार राय ने सक्रिय योगदान दिया। इस कैम्प में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अशोक कुमार अरविंद, एवं शिक्षक डॉ राम दास तथा डॉ लक्ष्मण सिंह भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएस यूनिट 1 के स्वयंसेवक, विवेक कुमार सिंह, नीलेश कुमार तथा कार्तिकेय तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने भी विशेष सहयोग दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही