एकेटीयू: मेडिकल आक्सीजन वेस्टेज एवं लीकेज के नियन्त्रण के लिए हैकाथन का आयोजन 29 जून को

 


लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती के तौर पर महसूस की गयी है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं के दृष्टिगत 29 जून 2021 को मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए एक हैकाथान का आयोजन कर रहा है।  

सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए छह प्रॉब्लम चिन्हित करके दिनांक 10 मई 2021 तक चिन्हित प्रॉब्लम्स पर इनोवेटिव आइडिया आमंत्रित किये गए थे। जिसके क्रम में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा 154 इनोवेटिव आइडिया प्रेषित किये गए हैं। 

सहायक आचार्य डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि प्राप्त सभी 154 आइडिया की, विशेषज्ञ समिति द्वारा स्क्रीनिंग की गयी है, जिसके बाद 18 बेहतर इनोवेटिव आइडियाज को प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 29 जून 2021 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन हैकाथान में विशेषज्ञ समिति द्वारा चयनित 18 आइडियाज का प्रस्तुतीकरण लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ समिति में किंग जार्ज चिकित्सा विवि के दो चिकित्सक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से बेहतर आइडिया को सम्मानित कर उसके अनुप्रयोग हेतु भी प्रक्रिया की जाएगी।

संस्थान के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा लगातार चिकित्सकीय समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हैकाथान भी इसी क्रम में एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा पिछले चार वर्षों में 150 से अधिक एससीआई एवं स्कोपस जर्नल्स में पेपर पब्लिश किये गये हैं। जबकि 15 से अधिक पेटेंट फाइल हुए हैं। संस्थान द्वारा एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही