एकेटीयूः अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊ(ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अनन्त कुमार अस्थाना, बाल अधिकार समाज सेवी अधिवक्ता ने भाग लिया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीन (यू.जी.) प्रो सुबोध वैरिया ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से चल रहा है। बच्चे मोबाइल और इन्टरनेट का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। अतः बच्चों को ऑनलाइन क्राइम से बचाने के लिए जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने पर्याप्त कानून बना रखे हैं। बस इन कानूनों के प्रचार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शोषण, ह्यूमन ट्रेफिकिंग और लैंगिक अपराधों से बचाने के लिए समय समय पर जागरुक करना चाहिए। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक सम्बद्ध संस्थानों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विवि की विधि अधिकारी अदिति त्रिपाठी ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही