कोरोना काल में गरीबों के साथ खड़ी है मोदी सरकार

 

देवरिया। भाजपा नेता एवं सदस्य जिला कार्यसमिति सुरेश तिवारी ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना के समय देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन को नवंबर तक देने की घोषणा की है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 18 वर्ष से ऊपर के देश के सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगवाने की घोषणा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा सरकार आमजन के हित के कोई समझौता करने वाली नहीं है। भाजपा के एजेंडा में देश एवं देश के नागरिक सर्वोपरि रहते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, एवं अधिकारियों के सहयोग तथा अपने कार्यकुशलता के बल पर कोरोना महामारी को जिस तरह से नियंत्रण करने का काम किया है। उसकी प्रशंसा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किया है।

श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर विपक्षी नेता भ्रम फैलाकर जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना काल में एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत आमजन की सेवा में लगे रहे वहीं विपक्ष का कोई नेता या कार्यकर्ता किसी गरीब की मदद करते नहीं देखा गया। वह केवल लखनऊ और दिल्ली से बैठे-बैठे बयान बाजी कर देश के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता आपदा में अवसर की तलाश कर अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का मंसूबा पाल रखे हैं जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों से संतुष्ट है और पुनः एक बार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही