नीरज शाही ने महेंन पीएचसी को गोद लेकर हाॅस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया


देवरिया (ना.स.)। चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक एक पीएचसी एवं सीएचसी प्रत्येक जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लेने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने बरहज क्षेत्र में स्थित महेंन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लिया। 

श्री शाही ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर हाॅस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ अंजनी सिंह से चल रहे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर टिकाकरण में और तेजी लाने का निर्देश दिया। श्री शाही ने हाॅस्पिटल परिसर में प्रसव व्यवस्था के लिए लेबर रूम, महिला वार्ड, औषधि भवन का निरीक्षण करते हुए जर्जर भवन के मरम्मत में गुणवत्ता विहीन निर्माण पर नाराजगी जाहिर की तथा जिलाधिकारी को अवगत भी कराया। उन्होंने महिला वार्ड के छत की मरम्मत कराने एवं हाॅस्पिटल के शौचालय को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि अच्छे स्वास्थ्य से ही समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है। 

निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता, गंगाशरण पांडेय, प्रधान संघ के संरक्षक राजेश मिश्र, पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन पाठक, राजेश विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, तारकेश्वर पाठक, आशुतोष मल, धर्मवीर, मनीष मल, धनवंत सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टर एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही