आलमबाग बस टर्मिनल पर दो गज दूरी मास्क है जरुरी का पालन कराते बसों को रवाना किया गया

 


लखनऊ(ना.स.)। आंशिक कर्फ्यू हटने के बाद परिवहन निगम ने भी अपनी कमर कस ली है। परिवहन निगम के आलमबाग बस टर्मिनल पर कर्फ्यू हटने के बाद सभी यात्रियों को मास्क लगाकर, सेनेटाइज करने के बाद स्टेशन के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था। साथ ही दो गज दूरी का भी पालन कराया जा रहा था। बसों में भी यात्रियों को शोशल डिस्टेन्सिग के साथ बैठाकर बसों को रवाना किया गया।


यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन के क्षेत्रिय अध्यक्ष एवं डिपो इंचार्ज रुपेश कुमार ने कहा कि कोरोना अभी पुरी तरह खत्म नहीं हुआ है। और जरा सी लापरवाही से कोरोनावायरस पुनः सक्रिय हो सकता है, इसलिए बचाव सबसे जरूरी है। रुपेश कुमार ने कहा कि कर्फ्यू हटने के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए कर्मचारी पहले से ही मुस्तैद थे। स्टेशन परिसर में आने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाकर, सेनेटाइज करने के बाद शोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए उन्हें बसों में बैठाकर भेजा जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही