एकेटीयू: आनलाइन होंगी परीक्षाएं

परीक्षाओं के लिए डेमो माक टेस्ट का आयोजन अतिशीघ्र


लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डेमो माक टेस्ट शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएँगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में बहु-विकल्पिक प्रश्न होंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों से 50 बहु-विकल्पिक प्रश्न पूंछे जाएंगे।  

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सुविधानुसार ऑनलाइन परीक्षा अपने घर, साइबर कैफे या सम्बन्धित संस्थान में उपस्थित होकर मोबाइल फ़ोन, लेपटॉप या कंप्यूटर इत्यादि के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षाओं से अभ्यस्त करवाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माक टेस्ट शुरू किये जायेंगे। ऑनलाइन माक टेस्ट की समय सूची अतिशीघ्र जारी की जाएगी।

परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ाया गया

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने कहा कि सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर तथा कैरी ओवर के परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 28 जून, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विवि की ईआरपी के माध्यम से परीक्षा फार्म भर सकते हैं। 

6 विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट में मिला जाॅब

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि की यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से 6 विद्यार्थियों का जॉब प्लेसमेंट हुआ है।

यह जॉब प्लेसमेंट इंडिया मार्ट एवं बेंचमार्क कंपनियों की आयोजित पूल प्लेसमेंट ड्राइव्स में हुआ है। इंडिया मार्ट में 4 एवं बेंचमार्क में 2 विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिली है। इन विद्यार्थियों में सारा फहीम, इसाबेला थोबर्न कॉलेज, दीक्षा शर्मा, ईशान कॉलेज, मंताशा वाजिद, एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, दानिया बिलाल, एमआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, वंदना गुप्ता, काशी प्रौद्योगिकी संस्थान एवं अंकितराज सिंह, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग शामिल हैं।

कंपनियों द्वारा इन विद्यार्थियों को 2.5 से 3 लाख रूपये का शुरूआती पैकेज ऑफर किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही