भाषा विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ (ना.स.)।ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्व पर्यावरण दिवस पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिसर के विभिन्न हिस्सों में फलदार एवं औषधि देने वाले वृक्षों को लगाया गया। कुलपति एवं शिक्षकों के साथ -साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया जिसमें कुलसचिव कार्यालय में कार्यरत मानसी सिंह ने अहम भूमिका निभाई। 

एनसीसी इकाई द्वारा पर्यावरण पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई की केयरटेकर ऑफिसर डॉ बुशरा अलवेरा द्वारा 'सस्टेनेबल एनवायरमेंट डिवेलपमेंट' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन हुआ एवं एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण विषय से संबंधित पोस्टर, स्लोगन एवं कविताएं भी तैयार की। कार्यक्रम के बाद सभी एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।

एनएसएस द्वारा सतत विकास में वर्षा जल संचयन की भूमिका


इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 'सतत विकास में वर्षा जल संचयन की भूमिका' विषय पर एक वेबीनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ ए०के० आर्या, सहायक आचार्य, भूविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी मनुष्य जीवन के लिए अमूल्य है एवं हमें इसका संरक्षण एवं संचयन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विश्व में केवल 3% जल पीने योग्य है एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण यह भी कम होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा नदी के पानी की उपलब्धता के कारण यहां के लोग जल संचयन को गंभीरता से नहीं लेते लेकिन अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो अगले कुछ सालों में पानी के लिए युद्ध भी हो सकते हैं। जल संचयन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बारिश के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए प्राकृतिक छलनी बनाने का तरीका भी बताया।

इस वेबीनार का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ शचिंद्र शेख द्वारा किया गया एवं संचालन डॉ पूनम चौधरी ने किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही