यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन ने निगम की आय बढ़ाने के लिए आरएम को दिया ज्ञापन

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक रूप से क्षति को फायदे में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अवैध रूप से संचालित डग्गामार बसों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन ने पत्र लिखकर क्षेत्रीय प्रबंन्धक से मांग की है। यूनियन द्वारा दिए गये पत्र में एक सर्वे कर अवैध बसों के संचालन की जगह भी चिन्हित कर लिखा गया है।   

संगठन की तरफ से क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, राम बालक, सुनील कुमार गौतम ने क्षेत्रीय प्रबंधक के समक्ष उपस्थित होकर पत्र सौंपा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि लखनऊ एवं आसपास के जनपदों से डग्गामार वाहनों का संचालन अधिक हो रहा है। प्रदेश में कोविड 19 के लाॅकडाउन की वजह जो लोग अपने घर आ गये थे वे अब वापस हो रहे हैं और लखनऊ और आपसपास के जनपदों से डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में यदि परिवहन निगन द्वारा सर्वे कराकर बसों का संचालन शुरू करे तो निगम की आय बढ़ेगी। रूपेश कुमार ने कहा कि डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि वे सरकार को अर्थिक रूप से क्षति पहुंचा रही हैं। डग्गामार बसों के संचालन की जगहों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित कर पत्र में दर्शाया गया है। कोविड 19 से परिहन निगम की आय पर गहरा असर पड़ा है। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा निगम को घाटे से उबारने के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी उसे करने के लिए आश्वासन मिला है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही