एकेटीयू: एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

 


लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, लखनऊ द्वारा सत्र 2021-22 के लिए संस्थान में संचालित पांच एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वरीयता के आधार पर गेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किये गए है। 

संस्थान के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में 5 एमटेक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रानिक्स, नैनो टेक्नोलॉजी, मेन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन एवं इनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक, गेट उत्तीर्ण विद्यार्थी, विवि की वेबसाइट www.aktu.ac.in  या संस्थान की वेबसाइट www.cas.res.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 निर्धारित की गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही