विश्व हिन्दू महासभा की बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा

 


देवरिया, (ना.स.)। विश्व हिन्दू महासंघ उ0प्र0 की देवरिया इकाई के मासिक बैठक में जनपद के 16 ब्लाकों में समाजिक समरसता व गठन का कार्यक्रम शीघ्र आयोजित करने का विचार किया गया। संगठन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कहा कि आज पुरा देश व प्रदेश संगठित होकर एकता का संदेश दे रहा है। उन्होने कहा कि लगभग पांच सौ वर्षों के संर्घष के बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण के लिए धन संग्रह करने हेतु सभी पदाधिकारी सक्रिय भुमिका निभाएंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष तिवारी एवं लक्षमण सिंह ने कहा कि संगठन की बैठक को नियमित करने एवं संगठन की सक्रियता को बढ़ाने की आवश्यक्ता है जिससे संगठन को मजबूती प्रदान होगी। उन्होने कहा कि संगठन का विस्तार करने के साथ ही जनपद के प्रत्येक ब्लाक में सामातिक समरसता के साथ गठन का कार्यक्रम किया जाएगा। 

बैठक में सत्यम पाण्डेय, रंगनाथ मणि त्रिपाठी, रमेश कुमार पाण्डेय, श्रीनिवास मणि, ओम प्रकाश, आशोक यादव, प्रमोद राय, शम्भु नाथ पाण्डेय, प्रेम प्रकाश, जय प्रकाश दास मिश्र (महंत), श्रीराम पाण्डेय, पं0 ज्ञान शंकर मिश्र, पं0घनेश शास्त्री, शैलेश कुमार शुक्ला, गुड्ड पहलवान, संजय तिवारी, विनोद श्रीवास्तव सहित तमाम कार्यक्रता उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही