पेपर लेस बजट प्रस्तुत करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश

 

लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पेपरलेस संचालन के लिए विधानमण्डल के सभी सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्मापन हो गया। अन्तिम प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ एंव समापन सभापति मानवेन्द्र सिहं एवं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया। सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो गये हैं और वे बजट सत्र के संचालन में आईपैड पर अपना प्रतिक्रिया दे सकेंगे। चूकि इस बार भारत सरकार का केंद्रीय बजट सांसद में पेपरलेस प्रस्तुत किया गया था। जिसकी प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधानमण्डल भी इस बार पेपरलेस बजट प्रस्तुत करने के साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त (पेपरलेस) संपादित की जायेगी।

विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि तकनीक ही तरक्की का मार्ग है। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा हमें तकनीकी ज्ञान होगा उतनी ही हमारी तरक्की का रास्ता बेहतर होगा। सभापति ने मुख्यमंत्री योगी को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होने पूर्व में ही सभी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को इस तकनीक प्रयोग के लिए पहले ही प्रशिक्षण दिलाकर कैबिनेट की बैठक को पेपर लेस करने का सराहनीय प्रयास किया। मुख्यमंत्री के इसी मनसा के अनुरूप विधान मण्डल के सभी सदस्य भी टेबलेट, आईपैड के माध्यम से बजट सत्र कार्रवाई में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश को देश का पहला पेपर लेस बजट पेस करने वाला राज्य बनायेगें। सभापति ने कहा कि दुनिया के जितने भी देशों ने तरक्की की उन लोगों ने तकनीकी का सहारा प्राथमिकता के आधार पर लिया।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आईपैड का प्रारंभिक ज्ञान सभी सदस्यों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सदस्य स्वयं भी कंप्यूटर, लैपटॉप आईपैड को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करते हैं। सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से यह जानकारी दी गयी कि वे सूचना को कैसे प्राप्त एवं प्राप्त सूचना को संरक्षित करें तथा आवश्यकता पड़ने पर उस पर टिप्पणी करना और इंफॉर्मेशन को प्रयोग कर आवश्यकता पड़ने पर उसे फॉरवर्ड कर सकें। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही