खाद्य-सुरक्षा की टीम ने छापेमारी कर जप्त किए नमूने

सीतापुर (ना.स.)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुए सीतापुर की खाद्य सुरक्षा की टीम ने छापेमारी करते हुए मिश्रिख में अंबे आइस फैक्ट्री एंड मिल्क चिलिंग सेंटर से मिश्रित दूध के दो नमूने तथा तहसील सदर में क्रीम का एक नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही एक डेयरी से अपमिश्रक हाइड्रोजन पराक्साइड एवं एक रंगहीन तरल द्रव्य तथा मिश्रित दूध के 2 नमूने संग्रहित किया गया। लगभग 1000 लीटर दूध को सीज किया गया एवं 500 लीटर दूध विनिश्वर प्रकृति का होने के कारण नष्ट कराया गया। जप्त नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। 




मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र नाथ वर्मा, विनय कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार यादव द्वारा मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही