‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के 5 विजेताओं को मुख्यमंत्री ने 51 हजार रु का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया

लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से सम्मानित प्रदेश के पाॅच विजेताओं से मुलाकात कर प्रत्येक विजेता को 51 हजार रुपये का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया तथा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिससे पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में एक प्रतिभा होती है। आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचानने की और उसे मंच प्रदान करने की। भारतीय संस्कृति कहती है कि कोई भी अयोग्य नहीं है। आवश्यकता है एक योग्य योजक की, जो व्यक्ति को समाजोपयोगी बना सके। 

जनपद लखनऊ के व्योम आहूजा को कला एवं संस्कृति में, जनपद बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह को बहादुरी के लिए, जनपद गौतमबुद्धनगर के चिराग भंसाली को इनोवेशन के लिए, जनपद अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब को शैक्षणिक क्षेत्र के लिए तथा जनपद प्रयागराज के  मोहम्मद राफे को खेल के क्षेत्र में इस वर्ष ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। व्योम आहूजा ने 9 से अधिक वाद्ययंत्रों को बजाने में सिद्धता हासिल की है। वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 28 राष्ट्रीय रिकाॅर्ड दर्ज करा चुके हैं। व्योम ने कहा कि उनकी इच्छा वेद-उपनिषदों में निहित विज्ञान के गहन अध्ययन की है। व्योम ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत पर बांसुरी वादन भी किया। उन्हें कला-संस्कृति के क्षेत्र में इस वर्ष ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ दिया गया है। 

जनपद बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह को इस वर्ष बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिव्यांश को पूर्व में रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार-2018, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2018, जीवन रक्षा पदक-2019 जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित  किया जा चुका है। जनपद गौतमबुद्धनगर के चिराग भंसाली ने नेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीता है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक स्वदेशी वेबसाइट भी डेवलप की, जो विदेशी एप्स के देशी विकल्पों के निर्माण और प्रचार-प्रसार पर केंद्रित है। जनपद अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब वैश्विक पटल पर भारत को नई पहचान दिलाने के इच्छुक हैं। उन्होंने यूएस के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट से 28 हजार अमरीकी डॉलर की छात्रवृत्ति जीती है।

जनपद प्रयागराज के मोहम्मद राफे खेल गांव पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र हैं। जिम्नास्ट के तौर पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल मिल चुका है। राफे ने वर्ष 2019 में मंगोलिया में आयोजित जूनियर एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने देश को कांस्य पदक दिलाया। वर्तमान में भारतीय सेना के मार्गदर्शन में पुणे स्थित कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राफे ने कहा कि वह ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि वह ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही