ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं मातृ भाषा सप्ताह का आयोजन

 

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं मातृभाषा सप्ताह के आयोजन की श्रृंखला में आज कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन मे 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय भाषाएं' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद साजिद, शिक्षा विभाग ने प्रथम, नुसरत अली, उर्दू विभाग एवं समज्ञी शौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शिक्षा में मातृभाषा के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए तैयार किए गए विश्वविद्यालय टास्क फोर्स के सचिव प्रो. सैयद शफीक अहमद अशरफी ने किया एवं डॉ. फखरे आलम प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। 

विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कल विश्वविद्यालय में 'न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020: रोडमैप फॉर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में डॉ किरण लता डंगवाल एवं डॉ राजीव मनोहर, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं प्रो अरविंद कुमार झा, अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ नई शिक्षा नीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही