लखनऊः यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा 35 चालकों को सम्मानित किया गया

लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र द्वारा उत्तर प्रदेश पविहन निगम के अवध डिपो और हैदरगढ़ डिपो को आईओसी द्वारा उत्कृष्ट डीजल औसत देने हेतु 50-50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार दोनो डिपो उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो एवं अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रोत्साहन राशि स्वरूप प्रदान किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपनगरीय हैदरगढ़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद, चारबाग प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव एवं आलमबाग बस टर्मिनल के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमद उपस्थित थे।

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र द्वारा आयोजित इस संविदा चालक सम्मान समारोह में दोनों डिपो के 35 चालकों को डीजल की औसत खपत और अच्छे आचरण पर मेडल पहनाकर संगठन की तरफ से बस स्टेशन परिसर में सम्मानित किया गया। समारोह में क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एनएन पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ए आर हासिम, वसीम सिद्धिकी, एस.पी.सोनकर, रामबालक, सुनील कुमार, तालिब, गुरमीत, विजय, शीतल, अमित बाबू, वीरेंद्र कुमार, रामेश्वर पांडेय, सुधीर बाबा, सुधीर मिश्रा, बबलू शेख, अनिल वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडेय समेत तमाम लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही