एकेटीयूः पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 347 परीक्षार्थी, 101 ने परीक्षा छोड़ी

लखनऊ (ना.स.)। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में 448 परीक्षार्थियों मे से 347 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के लखनऊ और नोयडा परीक्षा केन्द्र पर विभिन्न पाठ्य क्रमों यथा फार्मेशी, बायो टेक्नोलाजी, केमिकल टेक्नोलाजी, केमिस्ट्री समेत 15 ब्रांचों में पंजीकृत 448 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 347 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने कहा कि लखनऊ परीक्षा केन्द्र पर 313 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 243 परीक्षा में उपस्थित हुए शेष 70 अनुपस्थित रहे साथ ही नोयडा परीक्षा केन्द्र पर 135 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 104 उपस्थित हुए 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराया गया।

विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 मार्च से

एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ राजीव कुमार ने सभी सम्बद्ध कालेजों को पत्र जारी करते हुए 2020-21 की विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 मार्च से 27 मार्च तक आफलाइन कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि ईआरपी पोर्टल के माध्यम से अपलोड कर हार्ड कापी विवि में जमा कराना होगा। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही