ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 1 मार्च को

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में  पांचवे दीक्षांत समारोह का आयोजन 1 मार्च को प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अशोक चक्रधर रहेंगे एवं विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें मानद डी लिट उपाधि भी प्रदान की जाएगी। 


मरियम को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती मेडल


दीक्षांत समारोह में बीए की छात्रा मरियम हाफिज को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती मेडल एवं चांसलर मेडल तथा रासिद खुर्शीद को वाइस चांसलर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 482 विद्यार्थियों को डिग्री एवं 75 विद्यार्थियों को 85 मेडल प्रदान किए जाएंगे। मेडल प्राप्त करने वाले विधार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। साथ ही डिप्लोमा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेटर ऑफ एप्रिसिएशन भी दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह में भारतीय पारम्परिक परिधान के रूप में विश्वविद्यालय के नवीन 'लोगो' युक्त अंगवस्त्र का उपयोग किया जाएगा। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही