संत रविदास पुनर्जागरण के अग्रदूत थेः रूपेश कुमार

 



लखनऊ(ना.स.)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन द्वारा आलमबाग बस टर्मिनल पर संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हे पुष्पांजली अर्पित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि संत रविदास का उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित किया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है। विचारों की श्रेष्ठता, समाज के हित की भावना से प्रेरित कार्य तथा सदव्यवहार जैसे गुण ही मनुष्य को महान् बनाने में सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि संत रविदास शांति सत्य और प्रेम के पुजारी थे और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। संत रविदास ने संपूर्ण संसार में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया।  

इस अवसर पर बस टर्मिनल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें शत शत नमन करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन अहमदए यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के एसपी सोनकर, विकास, अमरजीत,एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही