भाषा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बसंत मंचमी को त्योहार



लखनऊ(ना.स.)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विवि में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई एवं सभी शिक्षकों ने मिलकर सरस्वती वंदन व आराधना की। विश्वविद्यालय के सभागार में कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्तिकेय तिवारी एवं शिवम शुक्ला ने बसंत कविता का पाठ किया एवं अन्य विद्यार्थियों ने विभा सिंह के निर्देशन में सरस्वती वंदना एवं अन्य वसंत गीत प्रस्तुत किए। 

कुलपति प्रो० पाठक ने कहा कि वसंत पंचमी का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सौहार्द एवं एकता का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा विश्वविद्यालय को इसी प्रकार सभी त्योहारों को एक साथ मिलकर हर्ष से मनाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी संकाय अध्यक्षों को हॉबी क्लब बनाने का आग्रह किया जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को और निखारा जा सके। साथ ही उन्होंने संगीत के प्रति विद्यार्थियों की रुचि देखते हुए यह भी कहा कि यदि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए संगीत के मद में कुछ धनराशि की आवश्यकता हो तो विश्वविद्यालय द्वारा उसे उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में प्रो० पाठक ने विभा सिंह संगीत शिक्षिका बीएड विभाग को 5 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की भी घोषणा की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही