सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक बनाए गए आलोक रंजन

 


(शाश्वत तिवारी)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे आई॰ए॰एस॰ अलोक रंजन (सेवानिवृत्र) को सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन ने 'प्रमुख संरक्षक' बनाया है।

आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने वाले अलोक रंजन, भारत सरकार में भी कई मुख्य पदों पर रह चुके है। प्रशासनिक अनुभव रखने वाले अलोक रंजन शिक्षा के क्षेत्र में आज भी कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के मुख्य सलाहकार है।अलोक रंजन- इंडो- लैटिन चेम्बर आफ कामर्श के चेयरमेंन, पॉलिसी थिंक टैंक के चेयरमेन, सलाहकार आर्थर डी-लिटिल है।

अलोक रंजन की विद्वता व सक्रियता को देखते हुए सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन ने सर्वसम्मति से एक बड़ा निर्णय लेते हुए उनको फाउंडेशन का प्रमुख संरक्षक बनाया है।फाउंडेशन के मुख्यालय पर हुई एक विशेष मीटिंग में चर्चा के दौरान अलोक रंजन ने कहा कि सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन प्रदेश में सवर्ण समाज के हीत व उनकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बेहतर कार्य कर रहा है। अलोक रंजन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु मैं सदा संगठन के साथ हूँ। 

इस मौके पर सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बहुत जल्द फ़ाउंडेशन योग्य छात्रो के बेहतर भविष्य बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग शुरू करने की तैयारी कर रहा है। सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों ने रंजन को प्रमुख संरक्षक बनाए जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही