एकेटीयूः धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा कि हमें संविधान में दिए गए कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि विवि द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो पाठक ने कहा कि विवि द्वारा सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए भी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीबी ग्रसित, कुपोषित एवं निरासरित बच्चो को गोद लेने की भी अनोखी पहल की जा रही है। इस अवसर पर विवि के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ख्वाजा मोइनुद्दिन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय में भी कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विवि के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही