चौरी-चौरा स्वतंत्रता आन्दोलन शताब्दी महोत्सव पूरी भव्यता से मनाया जाएः मुख्यमंत्री

 प्रदेश के अन्य शहीद स्मारकों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चौरी चौरा में शताब्दी वर्ष मनाये जाने के दृष्टिगत गोरखपुर में शहीद स्मारक चौरी चौरा का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने शहीद स्मारक की दीवारों पर चौरी चौरा के आन्दोलन से जुड़े शहीदों, क्रान्तिकारियों व स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की पेण्टिंग बनवाने, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इतिहास व साहित्य को संग्रहीत करते हुए उनका डिजिटलीकरण कराने का निर्देश दिया। जिससे आमजन को स्वतंत्रता आन्दोलन की समग्र जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने चौरी चौरा स्मारक के संग्रहालय में रखी गयी मूर्तियों से सम्बन्धित इतिहास व तिथियों को प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक स्थल तक आने वाली सड़क को ठीक कराने, रेलवे लाइन के आस पास एवं शहीद स्थल तक आने वाली सड़क पर विशेष सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने चौरी चौरा रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु रेल मंत्रालय को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख स्थानों पर चौरी चौरा के इतिहास को लोगो को प्रदर्शित किया जाए, जिससे चौरी चौरा स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होने कहा कि 4 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने चौरी चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष में वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य शहीद स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं। सप्ताह में एक दिन शहीद स्मारकों पर पुलिस बैण्ड भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि सभी शहीद स्मारकों पर माह में एक बार कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जाए। चैरी-चैरा आन्दोलन से जुड़े शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी दिया जाए।

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’ 4 फरवरी 2021 से लेकर 4 फरवरी 2022 तक आयोजित होगा। ‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह’ का कार्यक्रम राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करने में सफल सिद्ध होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करेगा। यह कार्यक्रम देश की जनता में सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वदेशी की भावना को और मजबूत करने का माध्यम बनेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही