एकेटीयूः पूल प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 1554 विद्यार्थियों का चयन

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से टीसीएस की पूल प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के लगभग 1554 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

टीसीएस की पूल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया था। इस क्रम में टीसीएस द्वारा ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को सॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद टेक्निकल राउंड एवं एचआर राउंड के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी। 

इस पूल प्लेसमेंट ड्राइव में 2020 एवं 2021 बैच के विद्यार्थियों का चयन 3.6 लाख से लेकर 7 लाख रूपये तक के पैकेज पर हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री इंटरफेस सेल के माध्यम से प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 महामारी एवं लॉक डाउन के बावजूद भी वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सुलभ रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। आयोजित 91 ड्राइव्स में लगभग तीन हजार विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट मिला है। वर्तमान में एनटीआर, गेन साईट, जेटीजी, हेक्सा, एचसीएल, एवं एवीएल की प्लेसमेंट ड्राइव प्रक्रियाधीन हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही