स्लो-एप्प के माध्यम से पूरे देश में सुनी जाएंगी सीआरपीएफ की वीरता की कहानियां

 

लखनऊ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘‘सीआरपीएफ‘‘ अपने बहादुरी की कहानियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड एप्प के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। एक शानदान इतिहास रखने वाला सीआरपीएफ भारत का एक सर्वोत्तम सशस्त्र पुलिस बल है जो देश को आंतरिक सुरक्षा प्रदान करता है।  सीआरपीएफ का इतिहास बहादुरी की गाथाओं से भरा हुआ है। कई महत्वपूर्ण स्थितियों और आपात स्थितियों, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में, चुनाव के समय शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने, नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्रों में छापामार युद्ध आदि में सीआरपीएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



सीआरपीएफ के महानिदेशक डाॅ एपी महेश्वरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ देश का सबसे सुशोभित पुलिस बल है, जिसे 2112 वीरता पदक प्राप्त हुए हैं। सीआरपीएफ ने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए 2224 जवानों का बलिदान दिया है, जिन्होने देश के अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा की है। डाॅ महेश्वरी ने कहा कि नीलेश मिश्रा के साथ हमारे सम्बन्ध हमारे बहादुर जवानों की शौर्य गाथा को दुनिया के प्रत्येक कोने में पहुॅचाने का काम करेगा। 


स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के नीलेश मिश्रा एक अच्छे आडियो कहानीकार हैं। इन्होने कहानी कहने की परम्परा को पुनर्जीवित किया है। नीलेश मिश्रा अपने एप्प के माध्यम से सीआरपीएफ की गौरव गाथा को लोगों के बीच पहुॅचाने का जिम्मा उठाया है। नीलेश मिश्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे उन अनसुनी वीरता की प्रेरणदायक कहानियों को आवाज देने का मौका मिला, जो हमारे जवानों की वीरता को देश के कोने तक पहुंचाएगा। 


  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही