बच्चों को बचपन से हि उचित शिक्षा, दीक्षा एवं पौष्टिक आहार देना चाहिएः राज्यपाल

 

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज चिनहट विकास खण्ड, लखनऊ के शाहपुर प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराये गये बच्चों को खेलकूद एवं पठन सामग्री तथा गर्भवती महिलाओं हेतु पौष्टिक आहार वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बड़े होकर ये ही देश के सजग प्रहरी बनेंगे। इसलिए इन्हें बचपन से ही उचित शिक्षा, दीक्षा एवं पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए।

एकेटीयू से सम्बद्ध 26 कालेजों ने उपलब्ध कराई सामग्री

राज्यपाल ने कहा कि डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध 26 इंजीनियरिंग कालेजों के सहयोग से प्राप्त की गयी सामग्री का वितरण आज किया जा रहा है। आज 40 आंगनवाड़ी केन्द्रों को खेलकूद, पठन पाठन एवं पौष्टिक आहार वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों में खिलौनों के प्रति आकर्षण होता है। अतः वे खेल खेल में पढ़ना सीखेंगे तथा प्रेरक कहानियों के माध्यम से उन्हें शिक्षा व संस्कार दोनों प्राप्त होंगे। 

श्रीमती आनंदीबेन ने अभिभावकों से कहा कि वे घर पर ऐसे कोई भी कार्य न करें, जो बच्चे की गलत आदत का कारण बनें। बच्चों में ग्रहण करने की क्षमता अधिक होती है। जैसा आचरण आप करेंगे बच्चे उसी से सीखेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों में नशे की प्रकृति भी बढ़ रही है। हमें अपने बच्चे की गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिये अन्यथा कुसंगति में पड़कर उनका भविष्य खराब हो सकता है। इसी प्रकार बच्चियों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं के लिये भी खान-पान व शिक्षा-दीक्षा में किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं करना चाहिये। बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं के लिये सरकार द्वारा दिये जा रहे 5000 रूपये की धनराशि फल एवं पौष्टिक आहार के क्रय में लगनी चाहिये। यदि जच्चा स्वस्थ हो तो बच्चा भी स्वस्थ पैदा होगा। गर्भकाल में उचित पोषण न मिलने के कारण ही कुपोषित बच्चे पैदा होते हैं। राज्यपाल ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि उन्हें गर्भवती एवं बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए तैयार किया जा सके। 

राज्यपाल ने जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय को सरकारी नहीं बल्कि अपना समझें क्योकि यहां पर आपके अपने गांव के बच्चों को ही स्वस्थ, शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने का कार्य किया जाता है। इसलिए अनिवार्य रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा अपना सक्रिय योगदान भी दें। उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर फल एवं मिठाई वितरण कर जन्मदिन को यादगार बनाये।

यह आयोजन लखनऊ जनपद के आठ ब्लाक में आयोजित किया गया। इन आठ ब्लाकों में चिनहट, माल, मलिहाबाद, बक्सी का तालाब, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, गोसाईगंज एवं काकोरी शामिल हैं। इस क्रार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए एकेटीयू एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक ब्लाक में एक आंगनबाड़ी केंद्र को नोडल सेंटर बनाया गया। इन नोडल आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति, जनप्रतिनिधि, एकेटीयू के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं एकेटीयू के सम्बद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। 

सरोजनीनगर ब्लाक के विरूरा आंगनबाड़ी केंद्र पर मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार स्वाति सिंह, माल ब्लाक के गुमसेना आंगनबाड़ी केंद्र पर एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, मलिहाबाद ब्लाक के मुजासा-2 आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर मुख्य सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा प्राविधिक शिक्षा राधा एस चैहान, बक्सी का तालाब ब्लाक के सोनवां आंगनबाड़ी केंद्र पर जिलाधिकारी, लखनऊ अभिषेक प्रकाश, मोहनलालगंज ब्लाक के लालपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता, गोसाईगंज ब्लाक के माढ़रमऊकला आंगनबाड़ी केंद्र पर महापौर, लखनऊ संयुक्ता भाटिया एवं काकोरी ब्लाक के दसदोई आंगनबाड़ी केंद्र पर मंडलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने  कहा कि जनपद में तीन चरणों में ये सामग्री 140 केन्द्रों में वितरित की जायेगी, जिसका शुभारम्भ आज हो गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण में 40-40 केन्द्र तथा तृतीय चरण में 60 केन्द्र पर खेलकूद, पठन पाठन तथा पौष्टिक आहार का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सांसद कौशल किशोर, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नन्दलाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही