प्रदर्शनी स्थल पर की जाये कोविड हेल्प डेस्क की स्थापनाः मुख्य सचिव

  

पुष्प प्रदर्शनी 2021 के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन


लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2021 के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन में कोविड प्रोटोकाॅल एवं इस सम्बन्ध में निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की भी व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये तथा तदनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि उद्यान विभाग किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करे जो कि सभी सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क व समन्वय बनाये ताकि सभी कार्य समय से हो पूर्ण सकें। 

बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह ने कहा कि वर्ष 2021 में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 6 फरवरी से 8 फरवरी तक राजभवन प्रांगण में किया जायेगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ 6 फरवरी को तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 8 फरवरी को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में गृह वाटिका एवं शोभाकार उद्यानों की प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि शुल्क तथा प्रदर्शनी स्थल में प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा गत वर्ष की भांति व्यक्तिगत वर्ग गृह वाटिका के लिए 50रुपये व सरकारी, अर्द्धसरकारी, सस्थाओं एवं पब्लिक पार्क के लिए 100रुपये तथा उद्यान वर्ग के लिए क्रमशः 100 एवं 200रुपये यथावत रखा गया है। प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क गत वर्ष की भांति सभी स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क तथा अन्य के लिए 5रुपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है। प्रदर्शनी में लगने वाले व्यावसायिक स्टालों के लिए शुल्क भी गतवर्ष का ही प्रस्तावित किया गया है।

अपर मुख्य सचिव उद्यान ने कहा किराजकीय संस्थाओं विभागों को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क स्टाॅल दिया जाना प्रस्तावित है। फूड एवं कामर्शियल जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। प्रदर्शनी में आने वाले विभिन्न प्रदर्शों की प्रविष्टि शुल्क गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 रुपये प्रति प्रविष्टि रखा जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदर्शनी स्थल पर सेना एवं पीएसी के बैण्ड की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए कूड़ादान एवं पर्याप्त संख्या में टाॅयलेट्स आदि की व्यवस्था तथा स्वच्छ पाश्चुराइज पेयजल की व्यवस्था सम्बन्धित विभागों एवं संस्थानों के द्वारा की जायेगी। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह, आवास आयुक्त अजय चैहान, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, नगर आयुक्त लखनऊ अजय द्विवेदी सहित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति के सदस्यों ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही