सिटी इंटरनेशनल स्कूलः पहली यंग साइंस एक्सप्लोरर प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। सीआईएस बालागंज ने अपनी पहली ऑनलाइन राष्ट्रीय यंग साइंस एक्सप्लोरर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने स्थिर और काम करने वाले मॉडल प्रस्तुत किए और रचनात्मकता और नवाचार पर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली बच्चों में खोज की भावना को बढ़ावा देना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनकी रुचि बढ़ाना और उनमें एक मजबूत वैज्ञानिक स्वभाव का निर्माण करना है। 

कार्यक्रम को सीएमएस के संस्थापक निदेशक डॉ भारती गांधी ने संबोधित किया। डॉ भारतीे सिटी इंटरनेशनल स्कूल की भी सलाहकार हैं। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन खरे भी उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित किया गया। प्रतियोगिता कक्षा 1 से 9 के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 150 प्रतिभागियों को लाइव प्रस्तुति के लिए चुना गया था और उन्हें 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही