विधान परिषदः भाजपा के 10 प्रत्यासियों ने नामांकन दाखिल किया

 

लखनऊ। यूपी की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, गोविंद नारायण, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर सिंह और सुरेंद्र चैधरी सहित भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। वहीं स्वतंत्र प्रत्यासी के रूप में महेश चन्द्र शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। विधान परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। कुल 10 सीटों पर भाजपा ने और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही