धान खरीद कार्य की नियमित समीक्षा की करेंः मुख्यमंत्री

 

लखनऊ (उ0प्र0)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि एमएसपी के तहत धान खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करें और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद की नियमित समीक्षा किये जाने के निर्देश भी दिया है।

निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप कार्य करने के साथ समस्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का भी निर्देष दिया। उन्होंने एक्सप्रेस-वे, हाई-वे तथा मेडिकल काॅलेज आदि के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूरा करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके दृष्टिगत आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में तेजी से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ‘मिशन रोजगार’ संचालित कर रही है। उन्होंने ‘मिशन रोजगार’ के माध्यम से युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए समयबद्ध ढंग से कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही