श्रीराम मंदिर माडल झांकी को मिला प्रथम स्थान

 

लखनऊ। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से अयोध्या के श्रीराम मंदिर के माडल की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  



केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने प्रथम स्थान पाने वाली झांकी को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर कुमार को विजेता पुरस्कार प्रदान किया। 


इस झांकी में अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का माडल दिखया गया है, और भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा को दिखया गया है। इस झांकी में चित्रों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है, और मिट्टी के दीपक जगमगा रहे थे जो अयोध्या के दिपोत्सव का प्रतीक माना जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही