अंकित मौर्य को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ एवॉर्ड सम्मानित किया जायेगा

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र अंकित मौर्य को कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन, सक्रिय नागरिकता, शिक्षा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता व समाज कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य का सर्वोच्च सम्मान, विवेकानंद यूथ एवॉर्ड दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

अंकित 2014 से एन.एस.एस. की विभिन्न गतिविधियों जैसे पौधरोपण, मतदाता जागरूकता, रक्तदान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, योग, स्वच्छता, मानवाधिकार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों के माध्यम से शिक्षा एवं जनजागरूकता में सम्मिलित रहे हैं। उन्होंने यूनिसेफ व एक्शन ऐड के साथ जुड़कर स्कूल ड्राप ऑउट बच्चों, बाल मजदूर उन्मूलन, नशामुक्ति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को जागरूक व सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अतिरिक्त वे वर्तमान में प्रवासी मजदूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे हैं।

अंकित का मानना है कि समाज कार्य से दूसरों की सहायता इस प्रकार करनी चाहिए कि लाभार्थी व्यक्ति स्वयं के साथ साथ दूसरों की भी सहायता करने में सक्षम बन सकें। अंकित की इस उपलब्धि पर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० चंदना डे व अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही