विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा


लखनऊः 22 अगस्त, 2020
विधान सभा की कार्यवाही शुरु होने के पर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने महंगाई, अराजकता, अपराध किसानों पर अत्याचार के मुद्दे पर विधान सभा के पोर्टिको में हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस की नेता विधान मंडल अराधना मिश्रा के नेतृत्व मे तिलक हाल आए विधायको ने पत्रकारो के बीच अपना पक्ष रखा। कहा सरकार जनहित के मुद्दो से बचना चाहती इसलिए आनन फानन मे कार्यवाही खत्म की जा रही है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन के वेल में आकर कांग्रेस और सपा विधायकों ने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करते रहे और शोर शराबे के बीच सत्ता पक्ष अपना विधायी कार्य करता रहा।


हंगामे के बीच ही विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने एजेण्डे की कार्यसूची के अनुरुप सदन की प्रक्रिया जारी रखी। बसपा के नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने तिलक हाल में कहा कि सदन मे हम नियम के तहत मामला उठाना चाहते थे कानून व्यवस्था का। लेकिन हमे अनुमति नहीं मिली। फलस्वरुप हम सदन का बहिर्गमन कर मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखने यहा आये हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है। किसानो को यूरिया खाद नहीं मिल रही, कोरोना इलाज की कोई सुविधा सरकारी अस्पतालो मे नही है। बाढ से जनता बेहाल है, ब्राम्हण समाज के खिलाफ भेदभाव की भावना से कार्रवाई नही होनी चाहिए। अपराधी कोई जाति नही होती। विहिप के, भाजपा के अपराधियो को माला पहनाया जाता है। भेदभाव की नीति से अपराध नहीं रुकेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही