एकेटीयू द्वारा आयोजित आनलाइन प्रोग्राम में आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर चर्चा


लखनऊः 31 अगस्त, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन रविवार को तीन टेक्निकल सेशन आयोजित किये गये। एफडीपी के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि इन तीन सेशन को एमएनएनआईटी, इलाहबाद की डॉ प्रज्ञा द्विवेदी, आईआईआईटी, इलाहबाद के डॉ नीलेश पुरोहित एवं जेएनयू, दिल्ली के प्रो एस बालासुन्दरम ने संबोधित किया।


डॉ प्रज्ञा द्विवेदी ने आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के आर्किटेक्चर और उसके ट्रेनिंग और लर्निंग मोडल्स की चर्चा की। डॉ नीलेश पुरोहित ने 5 सेलुलर नेटवर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर चर्चा की। प्रो एस बालासुन्दरम ने सपोर्ट वेक्टर मशीन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बैंकिंग क्लासिफिकेशन, मशीन लर्निंग एवं बाइनरी पैटर्न क्लासीफिकेशन प्रोब्लम पर वृहद चर्चा की। दूसरे दिन सम्बद्ध संस्थानों के लगभग 200 शिक्षकों ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही