राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपुर्ण भुमिका निभा रही है


देवरिया (उ0प्र0) 07 अगस्त, 2020
नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस कहावत को चरितार्थ करने के लिए राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अखिलेश सिंह कुशवाहा अथक परिश्रम व प्रयास कर रहे हैं। पथरदेवा विधानसभा के मलसी खास के निवासी श्री कुशवाहा द्वारा लॉक डाउन के दौरान असहाय व जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया था। संस्था द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया और उन दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया, साथ ही साथ संस्था की तरफ से दिव्यांग जनों को छ माह तक पांच सौ रुपये प्रति माह उनके खाते मे भेजती रहेगी। गरीब लड़कियो के लिए सिलाई-कढाई हेतु दस हजार सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया। साथ ही प्रोत्साहन के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया। ताकि गरीब लड़किया सबल हो सके। गरीब बच्चों को निशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था की जाती है, ताकि बच्चों का भविष्य संभल सके। 



संस्था द्वारा 3 सितम्बर से जनपद के सभी नागरिकों के लिए चिकित्सकिय सुविधाओ से युक्त निशुल्क दो एम्बुलेंस की चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इस सुविधा का लाभ जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति ले सकता है। संस्था द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के दौरान पिंटू सरकार, मुराद अहमद, सत्यम यादव व हरिकेश कुशवाहा आदि का बराबर का सहयोग मिल रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही