विधानसभा का मानसून सत्रः सपा सदस्यों ने किया प्रदर्शन


   



लखनऊः 20 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के आज से शुरू हुए मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने प्रांगण में लगी चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने फेस मास्क और फेस शिल्ड लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाये और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया। सपा के सदस्यों के हाथ में तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। तख्तियों के माध्यम से सपा सदस्यों ने सरकार द्वारा कोरोना का प्रसार रोकने में पूरी तरह विफल बताया। साथ ही विधायक निधि का करोड़ो रूपया देने के बाद भी वेन्टीलेटर न लगने पर असंतोष जताते हुए नारे लगाए। 


 



उन्होंनें राज्य सरकार के इस्तीफे की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान ही बीच स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे तो सपा सदस्यों ने उन्हे पोर्टिको में कुछ देर के लिये रोक कर उनका घेराव किया। इस दौरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने स्वास्थ्य मंत्री से कानपुर आकर हालात का जायजा लेने की अपील की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को आश्वासन दिया और कार्रवाई की बात कही।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही