अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का आगमन कल

लखनऊः 25 अगस्त, 2020
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी 26 अगस्त को लखनऊ मेल से एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहें है। इस दौरान कुर्सी रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति पर चर्चा करेंगे और हिन्दू विरोधी ताकतों के विरुद्ध आन्दोलन का शंखनाद करेंगे। यह जानकारी देते हुए हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनुपम मिश्र ने कहा कि 26 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ दिल्ली की प्रख्यात साध्वी जागृति चोक्षी, वरदान स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार मान, प्रभारी संजीव और लेखा निरीक्षक असीम मालिक भी लखनऊ आयेंगे।


अनुपम मिश्र ने ऋषि त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद किसी भी राष्ट्रीय पदाधिकारी का पहली बार लखनऊ आगमन हो रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और साध्वी के लखनऊ आगमन से लखनऊ के हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जिला कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


अनुपम मिश्र ने बताया कि प्रदेश कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और साध्वी जागृति चोक्षी दोपहर दो बजे स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर प्रदेश राजनीति और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। रविन्द्र कुमार द्विवेदी 27 अगस्त को अपने सहयोगियों और  प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करने के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और महामंत्री चंपत राय से भेंटवार्ता भी करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही