एकेटीयू में समारोह पूर्वक मनाया गया 74वाॅ स्वाधीनता दिवस

 


लखनऊः 16 अगस्त, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शनिवार को 74 वां स्वाधीनता दिवस शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समारोह पूर्वक मनाया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस के उपरांत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के क्रम में कोरोना महामारी लॉक डाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल 22 शिक्षकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।


प्रो एमके दत्ता, डीनपीजीएसआर, आशीष मिश्र, प्रभारी संपत्ति/मीडिया, डॉ अनुज शर्मा, सहायक आचार्य, डॉ पियूष जायसवाल, सहायक आचार्य, डॉ प्रदीप बाजपेई, कुलसचिव, आईईटी, प्रवीण कुमार, व्यवस्थाधिकारी, डॉ एवी उल्लास, राजीव मिश्रा, शिशिर द्विवेदी, रवि कान्त दूबे, दीपक चन्द्र जोशी, अविनाश भास्कर, नितिन सिंह, मो इलियास, राकेश चन्द्र जोशी, नीरज बघेल, सौम्या यादव, मोनिका सिंह, पूजा पुनेठा, राज कुमार मिश्रा, सतीश मिश्रा, नदं किशोर, राजेश कुमार को सम्मानित किया गया।



कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि विवि शोध एवं नवाचारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो पाठक ने नेतृत्व में विवि कोरोना महामारी के इस दौर में भी उकृष्ट शोध कार्य कर रहा है, जो कोरोना से जंग में सहायक सिद्ध हो रहा है। विवि ने ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने का कार्य किया है।


विवि के कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि प्रोत्साहन ही व्यक्ति को सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है। इसी क्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कहा कि प्राविधिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए आगामी वर्ष में प्रतिबद्धता से कार्य किया जाएगा। एनबीए के साथ अब नैक एक्रीडिशन पर भी जोर दिया जाएगा।    


कार्यक्रम में विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, कुलसचिव नन्द लाल सिंह, सीएएस के निदेशक प्रो मनीष गौड़, आईईटी के निदेशक प्रो एचके पालीवाल, सहित डीन, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही