हियुवा के कार्यकर्ता जनता के सहयोगी बनेंः नीरज शाही


देवरियाः 31 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हियुवा के जिला संयोजक नीरज शाही अपने गृह जनपद देवरिया में हियुवा के कार्यकताओं के साथ देश एवं प्रदेश सरकार की जनता से जुड़ी महत्पूर्ण योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही श्री शाही संगठन का विस्तार करने एवं मजबूत करने का कार्य भी कर रहे हैं। ताकि संगठन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया जा सके।



भलुअनी विकास खण्ड के कोरयां गांव में हिन्दू युवा वाहिनी कमेटी का गठन के दौरान नीरज शाही ने कहा कि इस संगठन एक मात्र उद्देश्य सरकार की योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बताना है ताकि यहां की जनता उसका लाभ उठा सके। श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस कोरोना महामारी के दौरान शहर शहर गांव गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक सुरक्षा एवं राहत पहुंचाने का कार्य किया है। जिसकी तारीफ यहां की जनता कर रही है। चाहे किसान हो, मजदूर हो, लद्यु व्यवसायी हो, छोटे दुकानदार हों सबको राहत पहुंचाने कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।



कोरया गांव में हियुवा के कमेटी के गठन नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए नीरज शाही ने कहा वे अपने अपने छेत्रों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और जनता के सहयोगी बनने। नव गठित कमेटी में ज्ञानेश्वर सिंह को प्रभारी, सुयश सिंह को संयोजक एवं विजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही घनश्याम सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद यादव, सतीश कुशवाहा, बेचू कन्नौजिया, हरिकेश कुशवाहा को उपाध्यक्ष, विशाल सिंह महामंत्री, अपरमिल सिंह संगठन महामंत्री, रामकुमार सिंह संगठन मंत्री, देवाशीष कुमार, शशी भूषण शर्मा, भानू प्रताप सिंह, अरूणेश प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया एवं भूपेन्द्र सिंह को कोषध्यक्ष, मनोज यादव को कार्यालय प्रभारी, अमित कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी, रमेश सिंह, अमीर शर्मा, प्रभुनाथ सिंह, अनिल सिंह, राजकुमार यादव, रामनवल कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, बलवन्त कुशवाहा को सक्रीय सदस्य बनाया गया।   
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही