आत्मनिर्भर भारत पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज का दूसरा लेक्चर


लखनऊः 18 अगस्त, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन लेक्चर सिरीज का दूसरा लेक्चर टेकिप थ्री के माध्यम से किया गया। यह लेक्चर ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान में छात्र किस प्रकार अपना आईडिया सुरक्षित रखें‘ विषय पर आयोजित किया गया। इसमें आईआईटी कानपुर के रवि पाण्डेय शोध स्थापना अधिकारी ने लेक्चर दिया।



श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान परिद्श्य में सभी के लिए एक जैसी परिस्थिति है, जिसमें नवीन शोध करने की बेहतर सम्भावना है। उन्होंने विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओ पर चर्चा करते हुए महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध अवसरों की विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मास्क बनाने व उसके डिजाइन को पेटेंट करने हेतु अवश्यक सूचनाओं को साझा किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो विनीत कंसल ने विद्यार्थियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान में जुड़ कर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने के लिए आवाहन किया। डीन उद्यमिता स्नातक प्रो सुबोध वैरिया ने विवि द्वारा गत वर्षों में इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के क्षेत्र में  किये गए कार्यों का उल्लेख किया। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही