उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का आनलाइन सम्मापन


लखनऊ (उ०प्र०) 12 अगस्त, 2020 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020, ऑनलाइन प्रोक्टरर्ड एग्जाम के माध्यम से सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी। यूपीएसईई के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि एमटेक, एमआर्क, एमफार्म, एमडेस एवं एमयूआरपी के लिए 2375 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष मंगलवार को सम्पन्न हुयी आनलाइन परीक्षा में 1647 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 

 

ऑनलाइन प्रोक्टरर्ड एग्जाम की मॉनिटरिंग के लिए 100 से अधिक आब्जर्बर नियुक्त किये गये थे। ऑनलाइन परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि की प्रवेश परीक्षा प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की गयी थी। यूपीएसईई के बीटेक, बीफार्म, बीआर्क, बीडेस, एमबीए, एमसीए, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 20 सितम्बर को होना निर्धारित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही