देवरिया को पुनः चीनी का कटोरा बनाना होगाः नीरज शाही

 



देवरियाः 15 अगस्त, 2020
सहकारी गन्ना समिति (केन यूनियन) देवरिया के परिसर में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झंडारोहण करते हुए लाल बहादुर गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) नीरज शाही ने कहा कि आज भारत अखंड भारत की तरफ बढ़ता चला जा रहा है और हम सभी को एक आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु आज संकल्प लेना होगा। उन्होने कहा कि कभी देवरिया जनपद को चीनी का कटोरा कहा जाता था लेकिन आज नहीं है। इसके जिम्मेदार पूर्ववर्ती सरकारे रही हैं। देवरिया के वैभवशाली दिनों को वापस लाकर पुनः चीनी का कटोरा बनाना होगा, तभी यहां के किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सकेंगे इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृत संकल्पित है। बस जरूरत है हम सभी को किसानों के बीच जाकर उनको जागरूक करने की। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।


 



ध्वजारोहण के अवसर पर सचिव आदित्य प्रसाद मिश्रा, गन्ना विकास परिषद के गन्ना पर्यवेक्षक, लिपिक गुड्डू राव, गन्ना विकास समिति के जगरनाथ शाही, जमालुद्दीन, राजबहादुर सहित परिसर के मंदिर के महंत, हियुवा जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टुन्नू, विजय पंडित, पुण्य प्रकाश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी व आईटी सेल संयोजक गुड्डू पहलवान, पूर्व डायरेक्टर शाहबजादा सिंह उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही