घर घर तिरंगा फहराएंगे चीन को सबक सिखाएंगे मुहिम पर कार्यक्रम का आयोजन

 



लखनऊः 17 अगस्त, 2020
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवम भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश के मार्गदर्शन में स्वतन्त्रता दिवस के उपरांत आज अवध प्रान्त द्वारा प्रान्त अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में ‘‘घर घर तिरंगा फहराएंगे, चीन को सबक सिखाएंगे‘‘ मुहिम पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।



चीनी सामानों के बहिष्कार और कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के साथ ही तिब्बत की आजादी के लिए दबाव की नीति अपनाने का आह्वान किया गया। अवध प्रान्त महामंत्री रुचि त्रिपाठी ने मातृ शक्ति को भी आगे आकर घरेलू सामानों की खरीद के समय किसी भी चीनी सामान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। आर्थिक दबाव ही चीन को घुटने टेकने पर मजबूर करेगा। इस दौरान राजकुमार यादव, गौरव त्यागी, अमित कुमार मलिक, शिशिर द्विवेदी, हिमांशु भारद्वाज, वीरेंद्र दीक्षित, अनुराग मणि त्रिपाठी, जयाप्रसाद एवं राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही